उत्तराखण्ड के प्रकृति और लोक संस्कृति के पावन पर्व पर धर्मपुर विधानसभा के डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल ने 6 स्थानो पर हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण किया. भाजपा महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने बताया कि हरभजवाला के मचछी तालाब परिसर में मंडल अध्यक्ष वासुदेव जखमोला के नेतृत्व में 200 फल दार वृक्षों को लगाया गया. इसके अलावा महानगर उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने बताया कि मोहबबेवाला वार्ड 90 के चंद बनी चोयला,भारूवाला वार्ड 79 के पीपलेशवर महादेव मंदिर परिसर में और कलेमेनट टाउन झील परिसर में सेंकड़ों फल दार एवं छाया दार वृक्ष लगाये गये. वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री अंजू ध्यानी. राजकुमार भास्कर. मंडल मंत्री देवेन्द्र सिह पुनङीर,रामानंद राजपूत,भगवान सिह बिष्ट, नागेंद्र कवर. श्रीमती पूनम. विमला राणा. श्रीमती अंजलि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.