आज कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद माजरा शाखा के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा उत्तराखंड का लोकप्रिय लोकपर्व हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत कैंट बोर्ड हॉस्पिटल के सामने छावनी वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही साथ हरेला पूजन का कार्यक्रम किया जिसमें सभी सम्मानित जनता को टीकाकरण कर हरेला से पुजन करते हुऐ शिव-पार्वती मां का साक्षात आशीर्वाद प्राप्त हुआ। वृक्षारोपण के सुंदर से कार्यक्रम में एक उत्थान एक प्रयास स्वालंबन महिला समिति एवं “गोमती आजीविका स्वयं सहायता समूह” की बहने भी शामिल रही।
कार्यक्रम में सम्मिलित
श्री महेश पांडे जी संरक्षक। माजरा शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री गंभीर सिंह रावत जी, केंद्रीय उपाध्यक्ष सचिव माजरा शाखा प्रेमा तिवारी जी, प्रचार प्रसारक श्री अशोक सिंह परिहार , शाखा उपाध्यक्ष हेमा परिहार जी, लता सेमवाल जी, बसंती बिष्ट जी मंजू तनवाल, दीपा जोशी , श्रीमती बसंती कार्की , कैंट बोर्ड के जे ई-श्री बी के गुप्ता जी, एस ए ओ श्री आलोक शर्मा जी, आशा जोड़ी रेंज बैंड दरोगा श्री नंदन सिंह जी GB पाण्डेय जी, हर्ष भट जी पुष्कर सामंत जी इन केंट विद्यालय की शिक्षिकांएं व काफी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।
धन्यवा