पार्षद ने स्कूली बच्चों संग मनाया हरेला पर्व –लोक पर्व हरेला के अवसर पर कौलागढ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल जी ने कौलागढ के जूनियर हाई स्कूल पहुंच कर स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करके हरेला पर्व मनाया पार्षद ने बच्चों को पेड लगाने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को पेडों का महत्व समझाया स्कूल की प्रधानाचार्य ने अनियंत्रित तरीके से काटे जा रहे पेड़ों से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में बच्चों को समझाया पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल जी ने पेडों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि विकास के नाम पर काटे जा रहे पेडों से बरसात के मौसम में पहाड़ों में लगातार भूस्खलन हो रहा है और प्रदुषण का खतरा बढ गया है
इस अवसर पर पार्षद देवकी नौटियाल जी, पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल जी, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना बिष्ट जी स्कूल के समस्त अध्यापक, सुशील भंडारी जी, रवि जोशी जी, अरविंद जोशी जी गिरिश चौनियाल जी, श्रीमती प्रमिला डंगवाल जी, श्रीमती शिखा नौटियाल जी, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां और स्कूली बच्चे शामिल रहे