भारत को विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने में योग/आयुर्वेद/प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार

9 वा दून योग महोत्सव द्वितीय दिवस” दून योग महोत्सव के दूसरे दिन भारत को विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने में योग/आयुर्वेद/प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा स्वस्थ्य तन और स्वस्थ्य मन से ही राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ ही प्राचीन ऋषि मुनि परम्परा के अनुसरण ,योग, आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा के अनुसरण से ही भारत विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बन सकता है, इस अभियान में हर व्यक्ति को अपने सहयोग की आहुति देनी होगी सेमिनार में लगभग 25 विद्वानों,प्रोफेसरों,विशेषज्ञों ने प्रत्यक्ष और सैकड़ों लोगों ने जूम मीटिंग से जुड़कर भाग लिया, मुख्य रूप से गुरु राम राय विश्व विद्यालय देहरादून के डीन और योग विभाग के अध्यक्ष डा0 कंचन जोशी, एवरेस्ट योग इंस्टिट्यूट के निदेशक योगाचार्य संजीव त्यागी, दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी, आर्युवेद चिकित्सक डा0 मयंक पांडे, डा उर्वी पांडे, योगाचार्य दीपिका खंतवाल, सहित दर्जनों विद्वानों ने अपने सुझाव और विचार रक्खे, योग पर आधारित आयोजित प्रतियोगिताओं में के0वी0 वीरपुर, के0वी0 अपर कैंप, मोंटेसरी स्कूल, दून योग पीठ सहित देहरादून के काफ़ी योग संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, योग शिक्षिका गीता जोशी, योगाचार्य दीपिका खंतवाल, योगाचार्य रागनी गुरंग, योगाचार्य भावेश वशिष्ठ, योगाचार्य अंकित नयाल,योग शिक्षक विनय कुमार, योग शिक्षिका विमला देशवाल, योग शिक्षिका अंबिका उनियाल, योगाचार्य रेखा रतूड़ी, योगाचार्य गीता परिहार, आदि का विशेष सहयोग रहा, आज प्रातः निःशुल्क योग शिविर के साथ साथ निःशुल्क आयुर्वेद शिविर भी अयोजित किया गया कल प्रातः 10:30 बजे से विश्राम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माननीय गणेश जोशी और राज्य मंत्रीश्रीमती विनोद उनियाल के कर कमलों से विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *