लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल नगर आयुक्त नगर निगम से मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा

महानगर देहरादून के अन्तर्गत विभिन्न वार्डो समस्याओं को लेकर पूर्व महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल नगर आयुक्त नगर निगम से मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लालचन्द शर्मा ने अवगत कराया कि ग्रीष्मकालीन मौसम की शुरूआत हो चुकी है तथा देहरादून महानगर में स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य निरंतर जारी हैं। सड़कों पर बडे-बडे गढढों के चलते जगह-जगह पानी जमा हो रहा है। सड़कों तथा नालियों में खुदाई के कारण मलवा जमा हो गया है तथा सारे शहर की नालियां चोक पडी हुई हैं। नालियों में जमा पानी में बदबू के साथ-साथ तरह-तरह की बीमारियों के कीटाणु तथा मच्छर पैदा हो गये हैं जिसके कारण शहर के अस्पतालों में मौसमी बीमारी के साथ ही डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

लालचन्द शर्मा ने कहा कि महानगर के वार्डों में नगर निगम की ओर से होने वाली फॉगिंग ठीक से नहीं हो पा रही है तथा किसी भी वार्ड में फॉगिंग टीम नहीं आ रही है। महानगर के लगभग सभी वार्डों में गर्मी के कारण मच्छरों का आतंक बना हुआ है। आगामी समय में बरसात शुरू हो जायेगी जिसके कारण मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के बढ़ने की संभावना है।

लालचन्द शर्मा ने यह भी अवगत कराया कि जहां एक ओर खुदाई के चलते नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा वार्डों से कूडे के डिब्बे भी हटा दिये गये हैं जिसके कारण सफाई कर्मियों को सडक व नालियों का कूडा डालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। केवल प्रातः काल के समय निगम द्वारा कूडा उठान के लिए भेजी गई गाडी के कारण सभी कर्मचारी कुडा डालने में व्यस्त हो जाते हैं जिससे सफाई के काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही कूडा उठाने के लिए लगाई गई गाडियां समय पर नहीं आती हैं तथा एक दिन छोडकर आती हैं जिससे शहर का कूडा उठान नियमित रूप से नहीं हो पाता है। महानगर के वार्डों में स्ट्रीट लाईट खराब पडी हुई हैं तथा कई जगह स्ट्रीट लाइटें नही लगी हैं जिसके कारण आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं।

लालचन्द शर्मा ने जनहित को मद्देनजर रखते हुए निम्न बिन्दुओं पर त्वरित कार्रवाई करवाये जाने की मांग की जिसमें 1. जन स्वास्थ्य को देखते हुए देहरादून महानगर के सभी वार्डों में फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। 2. विभिन्न वार्डों में प्रत्येक दिन एवं सायं के समय भी कूडा उठान के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाय। 3. सभी वार्डों में मुख्य स्थानों पर स्ट्रीट लाईटें लगाई जायं तथा जहां खराब पडी हैं उन्हें बदला जाय। 4. बरसात शुरू होने से पूर्व महानगर के सभी वार्डों की नालियों की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि महानगर के अन्तर्गत अतिक्रमण के नाम पर मलिन बस्तियों से छेड़छाड न कि जाए, उन्होनें कहा कि 1992 से जो हाउस टैक्स लगा हुआ है, जिस पर सरकार द्वारा रोक लगाई हुई उसे पुनः शुरू किया जाए एवं शहर से कुडा उठान की व्यवस्था को दुरूस्थ किया जाए। राजकुमार ने कहा कि महानगर के अन्तर्गत जहाॅ अंडरग्राउण्ड कूडाघर थे जो बंद कर दिए गये थे, उन्हें पुनः शुरू किया जाए।

ज्ञापन देने में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, दीप बोहरा, आनन्द त्यागी, संगीता गुप्ता, बिटटु चैधरी, दीपा चैहान, सोम बाल्मिकि, सुरेश कुमार, गुल मोहम्मद, अनुराग गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *