गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, प्रेमनगर, देहरादून की चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमे हेड ग्रंथी आज़ाद सिंह जी ने अरदास के उपरांत चुनावी प्रक्रिया आरंभ करवाई, जिसमे प्राप्त हुए 4 नामांकन मे से हिम्मत सिंह, रविन्द्र मल्होत्रा, व कुलविंदर सिंह ने अपना नामांकन मतदान शुरू होने से पहले ही वापास ले लिया, जिस कारण केवल एक ही प्रत्याशी भगत पाल सिंह मैदान मे रह गए, जिनको संगत ने नियमानुसार निर्विरोध प्रधान घोषित कर दिया, इस मौके पर बड़ी संख्या मे सिख संगत मौजूद रही, जिनमे मुख्य रूप से धर्मवीर सिंह, कुलदीप सिंह, लखविंदर नरुला, शरणजीत सिंह, रविन्दर जूनियर, हरपाल सिंह पाली, रविन्द्र गोरा, अमनदीप मल्होत्रा, गुरबख़्श सिंह, जसराज सिंह, हरप्रीत सहगल मौजूद रहे।