समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तय करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी आज 02 फरवरी को अपनी रिपोर्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपने जा रही है। इसके बाद सरकार इसे कैबिनेट से मंजूर करते हुए, छह फरवरी को विधेयक के रूप में विधानसभा में पेश कर सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय किए गए अपने वायदे के अनुसार, प्रदेश में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तय करने के लिए मई 2022 में सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड, जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया था।
कमेटी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करने के साथ ही लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान कमेटी को दो लाख से अधिक सुझाव मिले, अब इन सभी सुझावों के साथ ही सभी धर्मों के निजी कानूनों के अध्ययन के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक कमेटी शुक्रवार, सुबह 11 बजे सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इसके लिए कमेटी के सभी सदस्य देहरादून में जमा हो चुके हैं।