शादी से पहले होने वाले प्रीवेडिंग शूट को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट होता है। कुछ अलग हटकर करने की कोशिश में लोग अक्सर नई-नई जगह जाकर प्री वेडिंग शूट कराना पसंद करते हैं। लेकिन दिल्ली के कपल को ऐसा करना भारी पड़ गया। ये कपल ऋषिकेश में गंगा नदी के बीचोंबीच जाकर प्रीवेडिंग शूट करना चाहता था लेकिन आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि एसडीआरएफ को वहां आकर उन्हें बचाना पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक कपल नदी के बीचोबीच पहुंचकर शूट कराने लगा तो अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसके चलते दोनों वहीं फंस गया और नदी में डूबने लगे। गनीमत रही की एसडीआरएफ की टीम तुरंत वहां पहुंच गई और दोनों को बचा लिया। दोनों की पहचान मानस खेड़ा (27) और अंजलि अनेजा (25) के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि मानस को जब नदी से बाहर निकाला गया तब वह बेहोश था।