अपर निदेशक( प्रा० शि०) एवं निदेशक संस्कृत शिक्षा,उत्तराखंड श्री शिव प्रसाद खाली के सेवानिवृत्ति के अवसर पर शिक्षा निदेशालय में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निदेशक अकादमी एवं शोध श्रीमती वंदना गब्र्याल द्वारा की गई।श्री खाली जी की 38 वर्षों की विभागीय सेवाओं के बारे में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया, श्री खाली जी एक कुशल प्रशासक एवं लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं.
संस्कृत शिक्षा के प्रचार -प्रसार एवं उन्नयन हेतु उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं ।इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में उपस्थिति इस प्रकार रही- श्री महावीर सिंह बिष्ट निदेशक माध्यमिक शिक्षा ,श्री आर. के .उनियाल निदेशक(प्रा०शि०), श्री आर .एस. रावत ,श्री यू. डी .चमोला ,श्री पद्मेंद्र सकलानी, श्री आर.एल. आर्य संयुक्त निदेशक ,श्रीमती कमला बड़वाल उपनिदेशक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कृषाली, अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ से श्री राज सिंह नेगी ,श्री संजय बिजल्वाण, श्री अनिल नौटियाल, श्री आर.सी. शर्मा ,श्री दिनेश , श्री गिरीश, श्री अंबिका गैरोला ,श्री धनंजय उनियाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ललिता खाली और उनके पुत्र आदि लोग सम्मिलित रहे।