इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,कई बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में और कई बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। फिर इनमें से कुछ बच्चों को विजेता भी घोषित किया गया और उन बच्चों पारितोषित वितरण किए गये । पारितोषित शक्ति की अध्यक्ष श्रिमती रजनी सिन्हा जी द्वारा बच्चों को भेंट किए गए।
इस कार्यक्रम में शक्ति की बहने भी शामिल थी, और उनका इस कार्यक्रम को पूर्णतह सफल बनाने योगदान रहा । कार्यक्रम के बाद बच्चों के लिए जलपान का इंतजाम भि किया गया था। इसी प्रकार आज का कार्यक्रम बहुत ही अच्छे स्तर पर पूर्ण हुआ ।