देश की आज़ादी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा चुनावी घोटाला इलेक्ट्रोल बांड घोटाला है और संयोग से सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकसभा चुनावों की बेला में इसका पर्दाफाश चुनाव में विपक्ष को एक बड़ा हथियार मिल गया है जिसका पूरी ताकत से अगर इस्तेमाल किया गया तो भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने महनागर कॉंग्रेस द्वारा आज टिहरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला के चुनाव प्रबंधन के लिए बुलाई गई कैंट मसूरी राजपुर व रायपुर के ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष व पार्षदों,पार्षद प्रत्याशी(2028) की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले सात वर्षों से व केंद्र में 10 वर्षों से भाजपा की सरकार हैं , उत्तराखंड में पिछले दो योजनाओं से पांचों सांसद भाजपा के हैं व अधिकांश स्थानीय सरकार भी भाजपा के कब्जे में रही किंतु ट्रिपल इंजिन की सरकार होने के बावजूद राज्य में विकास केवल अखबारों व घोषणाओं में है , प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है और उस पर तुर्रा ये कि राज्य में सत्ताधारियों के संरक्षण में भर्ती घोटाले को अंजाम दिया गया जिसके सरगना भाजपा के पदाधिकारी हाकम सिंह और संजय धारीवाल हैं। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा राज में उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं और अंकिता भंडारी जैसे तमाम जघन्य कांड पिछले सात सालों में घटे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाएं तो आती ही हैं.
हर साल किंतु अब मानव जनित आपदाएं भाजपा सरकार की मिलीभगत से आ रही हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सिलकयारा टनल हादसा है जिस टनल को बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ कोई कार्यवाही आज तक नहीं कि गयी क्यूंकि इसे बनाने वाली नवयुग कम्पनी ने भाजपा को मोटी रकम इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से दी। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण के भरोसे चुनावों में जीत की आस लगाए है तभी उसने ऐसे प्रत्याशी मैदान में उतारे जिनका कोविड काल में कहीं आता पता नहीं था।
लोकसभा प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि वे पूरे जोश और उत्साह के साथ चुनाव मैदान में हैं और उनको पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि टिहरी की महान जनता क्रांतिकारी है और इस बार उनको विश्वास है कि जनता टिहरी लोकसभा में परिवर्तन करेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी नगरपालिका के अध्यक्ष व मसूरी के विधायक के रूप में उन्होंने हमेशा जनता के सवालों पर संघर्ष किया उनकी आवाज़ उठाई व उनकी समस्याओं का समाधान किया और अगर जनता टिहरी के सांसद के रूप में उनको चुन कर सेवा का मौका देगी तो वे न केवल टिहरी बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य की जनता की सेवा करेंगे।
इस अवसर पर महनागर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि महनागर की चारों विधानसभा क्षेत्र की चुनाव संचालन समितियों की घोषणा शीघ्र कर चुनाव प्रचार से ले कर पोलिंग तक के दिन व गिनती के दिन तक कि तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। बैठक में प्रदेश महामंत्री श्रीमती गोदावरी थापली , महनागर महिला अध्यक्ष उर्मिला थापा (पार्षद), पूर्व महनागर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव परिणीता बडूनि, पार्षद अर्जुन सोनकर, पार्षद मुकेश सोनकर, पार्षद इलियास अंसारी, पार्षद मुकीम, पार्षद आनंद त्यागी, मनीष नागपाल , पूर्व पार्षद राजेश उनियाल, पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर समेत बड़ी संख्या में ब्लॉक व वार्ड पदाधिकारी उपस्थित रहे।