अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय रामदास अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल द्वारा महासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय रामदास अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें याद किया और महिला आश्रम में वहां की छात्राओं और वृद्ध महिलाओं को भोजन और मिष्ठान और फल वितरित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दीपक सिंघल ने रामदश अग्रवाल के साथ बिताये पलों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन सेवा समर्पण और श्रद्धा का पर्याय था। जब भी उनसे बात होती तो वो हमेशा सेवा की ही बात करते।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज का पहला कर्म सेवा ही हैं। रामदश जी ने लोगो को सेवा के मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें रामदास अग्रवाल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री दीपक सिंगल, प्रदेश कोषाध्यक्ष नितिन जैन, रमेश गोयल, माहिल बिंग अध्यक्ष रामा गोयल, रीता गोयल, दिनेश चंद्र गोयल, महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, रमेश अग्रवाल, धनप्रकास गोयल, निकुंज गुप्ता, मुकेश सिंगल, नेहा गोयल, मनोज गोयल, रेखा अग्रवाल, रीता गोयल, रमाकांत गर्ग, नीरज सिंघल, आदि ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।