चंद्रबनी चोक,क्लेमेंटाउन में पुलिया पुरानी व संकरी होने के कारण पानी /मलबा सड़क में आने व लोगो के घरों में घुस जानी की समस्या से माननीय विधायक श्री विनोद चमोली जी को अवगत कराया और पुलिया के नव निर्माण हेतु निवेदन करा .. जिस पर छेत्र वासियों को होने वाली असुविधा का संज्ञान लेते हुए माननीय विधायक जी ने PWD/NH के अधिकारियों को शीघ्र इस का मौका मौआयना कर निर्माण हेतु विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करने के लिय निर्देशित करा और इस के शीघ्र निर्माण के लिय समस्त प्रक्रिया को स्वयं निरीक्षण करने को आश्वस्त करा … इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री राजेश परमार ,समाजसेवी श्री अभिषेक परमार ,मंडल अध्यक्ष श्री जगदीश बद्री ,श्री दिनेश जुयाल ,श्री महेश पांडेय महामंत्री श्री कमल राठौड़ ,श्री किशन शर्मा आदि लोग मौजूद थे.