गांधी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

संयुक्त नागरिक संगठन,दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट,गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन आदि संस्थाओ के प्रतिनिधिगण ने गांधी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।शहीद भगतसिंह के चित्र पर गणमान्य नागरिको द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट मौन रखते हुए सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा भगत सिंह ने देश के युवाओं को आजादी के संघर्ष में सहयोग देने का आह्वान करते हुए अंग्रजी की गुलामी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और वे सभी के लिए आदर्श बन गए।इनका कथन था कि भगतसिंह के ये जज्बात आज भी वरिष्ठ नागरिको के दिलो को झकझोर देते है की सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू में कातिल में है।

ये क्रान्तिकारी शब्द आज भी हमारे युवाओं को अन्याय,भ्रष्टाचार,अनैतिकता के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देते है।कुछ वकताओ ने कहा भगत सिंह का कहना था कि जिंदगी तो अपने दम पर ही दी जाती है, दूसरे के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते है, का मकसद यह था कि हमें अपने आप पर ही भरोसा होना जरूरी है तभी हम अंग्रेजों को देश से बाहर निकाल सकते हैं।भगतसिंह का यह कहना अंग्रेज मुझे मार सकते हैं पर मेरे विचारों को नहीं,शरीर को कुचल सकते हैं पर आत्मा को नहीं का मकसद यह था की क्रांति की ज्वाला को बुझाया नहीं जा सकता भले ही मौत आ जाए। मर कर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी मेरी मिट्टी से भी मेरे वतन की खुशबू आएगी शहीद के कथन को आज भी युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया।

श्रद्धांजलि देने वालों में चौधरी ओमवीर सिंह,कर्नल बीएम थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल बीडी गंभीर,गोवर्धन प्रसाद शर्मा,उपेंद्र विजलवाण,शक्ति प्रसाद डिमरी,आर आर पैन्यूली,दिनेश भंडारी,जगमोहन मेहंदीरत्ता,पीसी खंतवाल,आईपीएस रावत, पीके सैनी,यशवीर सिंह,अवधेश शर्मा, बीएस नेगी,एसपी चौहान, वीरेंद्र कुमार,ठाकुर शेर सिंह, विशंभर नाथ बजाज, पीसी नागिया,जगदीश बावला, अनिल कुमार, जेके डंडोना, दीपचंद शर्मा मुकेश नारायण शर्मा रमेश दत्त रतूड़ी अशोक कुमार शर्मा, ताराचंद गुप्ता, किरोड़ी लाल गुप्ता, विजय कैंथुरा,देवेंद्रपाल मोंटी, नंदकिशोर त्रिपाठी,अशोक कुमार,मनोज ध्यानी, शशांक गुप्ता, आरके अग्रवाल,विनोद नौटियाल, नवीन सडाना, विजय पाहवा, सुशील त्यागी,डॉक्टर एसएस खेरा,आर एस धुनता,प्रदीप कुकरेती आदि शामिल थे। प्रेषक सुशील त्यागी सचिव संयुक्तनागरिकसंगठन देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *