देहरादून के हरावाला में कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण, मेयर ने अन्य वार्डों में भी विस्तार का दिया आश्वासन

उत्तराखंड के एक मात्र कूड़ा निस्तारण प्लांट जो वार्ड 97 हरावाला में 2020 से स्थापित में भारत स्वच्छता मिशन के ब्रांड एम्बेसडर देवेन्द्र मोंटी ने माननीय मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी को आमंत्रित करके उनसे निरीक्षण करवाया माननीय मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी ने इस प्लांट को जिसमें लगभग 80 टन कूड़े का निस्तारण होता है को और वार्डो में भी स्थापित करने का आश्वासन दिया है इस प्लांट में लगभग दो वार्डो जिसमें 3000 घरों का कूड़ा आता है से 40 लोगों को रोजगार भी मिला है और इससे खाद बना कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सकता है माननीय मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी ने आश्वासन दिया किनिस प्लांट में बनने वाली खाद को निगम के द्वारा रियायती दरों पर दून वासियों को उपलब्ध करवाया जाएगा. इस मौके पर वेस्ट वॉरियर्स के श्री नवीन सदाना जी के साथ प्लांट के सभी मित्र मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *