विश्व हृदय दिवस 2025 के अवसर पर वेलमेड हॉस्पिटल, देहरादून एवं वेलमेड हेल्थकेयर सोसाइटी द्वारा “वॉक फॉर हार्ट” रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देना था। हेल्थ केयर सोसाइटी के कॉर्डिनेटर महेश पांडे ने कहा कि
इस विशेष वॉक में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और “स्वस्थ हृदय – स्वस्थ जीवन” का सशक्त संदेश दिया। वेलमेड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. निलेश चंद्र पांडे (कार्डियोलॉजिस्ट) एवं डॉ. रोहित कुमार चौहान (कार्डियक सर्जन) ने कहा कि इस बार वर्ल्ड हार्ट डे की थीम हार्ट बीट को नियंत्रित करना है इसलिए सांस रोकने का अभ्यास ही हार्ट की तंदुरुस्ती को बढ़ाएगा, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को यह संदेश दिया गया कि समय पर जांच और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव हृदय रोगों से बचाव में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वेलमेड हॉस्पिटल ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जन-जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है।