उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन ने ARTO देहरादून को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के निवारण की उठाई मांग

 उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो • प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता के नेतृत्व मे वैन चालकों के प्रतिनिधि मण्डल ने सहायक परिवहन अधिकारी देहरादून (ARTO) श्री चक्रपानी मिश्रा से मुलकात कर समस्याओ के निवारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा

श्री सचिन गुप्ता ने आर्तो देहरादून को बताया की उत्तराखंड का बेरोजगार युवा बैक आदि से लोन लेकर स्कूली बच्चो को लाने जाने का कार्य करता है।और अपने परिवार का भरण पोषण करता है वर्ष 2013 से परिवहन विभाग एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल के बच्चों को लाने लेजाने हेतु जो नियम बनाए गए हैं जैसे गाड़ी का रंग पीला फर्स्ट एड बॉक्स, फायर सीरीज, खिड़की पर जाली आदि सभी नियमों का पालन हमारे द्वारा किया जा रहा है। स्कूल वैन पर टैक्स, इंश्योरेंस फिटनेस, पेट्रोल इत्यादि का खर्च होने के कारण स्कूल वैन चालक की आय बहुत सीमित है। वर्तमान में विभाग द्वारा स्कूली वाहनों में जीपीएस लगाने का फरमान जारी किया गया है व नहीं लगाए जाने पर फिटनेस रोकी जा रही है। इसको लगाने के कारण चालक पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है जिसको तत्काल अपनी गाड़ियों में लगा पाना मुश्किल हो रहा है, जीपीएस लगाने पर टेक्निकल फॉल्ट आ रहा है जैसे 2 दिन में बैटरी खत्म होना, ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर का दूर होना, डबल टोल टैक्स की मार टोल टैक्स की मार,वाहन स्वामी पर आर्थिक बोझ बढ़ता और पूरा दिन लग रहा है जिस कारण बच्चों के साथ अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं अवैध रूप से स्कूल में चल रहे वहन अवैध रूप से स्कूली बच्चों का कार्य कर रहे हैं । जिसके पास स्कूल का परमिट भी नहीं है और उन गाड़ियों की फिटनेस पर भी कोई रोक नहीं है। और उन गाड़ियों पर जीपीएस की कोई बाध्यता नहीं है। आपसे अनुरोध है की विभाग द्वारा स्कूल वाहन नियमो मे दोहरा रवैया न अपनाया जाए और जो उचित हो उसका पालन कराया जाये साथ ही स्कूल वैन चालकों की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए निम्नलिखित बिन्दुओ पर कार्यवाही की मांग करता है
1.2019 से पहले की स्कूल वाहनो में जीपीएस की बाध्यता को समाप्त किया जाए व फिटनेस न रोकि जाए।
2. अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।
3. भविष्य में स्कूली बच्चों को लाने लेजाने वाले वाहन चालक का पुलिस वेरीफिकेशन होना अनिवार्य हो और ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आरटीओ से सत्यापन होना अनिवार्य किया जाये
4.पूर्व की भांति हमारे गाड़ियों स्कूल वैन की फिटनेस आशा रोडी में ही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *