दून घाटी माँ दुर्गा सेवा समिति में अष्टमी पर हुआ भव्य दुर्गा पूजा समारोह

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दून घाटी माँ दुर्गा सेवा समिति द्वारा माँ का पंद्रव्हा शरदोत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष शरदोत्सव 27 सितम्बर 2025 se दिन 02 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा।

दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर दिल्ली के शैलू चौधरी द्वारा माता रानी के भजनों का गुणगान कर सारे भक्तों को भाव विभोर करदिया। कालका माँ मुझे तेरी ज़रूरत है, आए नराते मैया दे, आदि भजन सुनाए।

501 दियो से महाआरती भी आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर समिति के संघरक्षक धरम सोनकर, अध्यक्ष राम पद जना, डॉ आर के सिन्हा, एडवोकेट विनीत सिंह, नीरज पांडे, अनंत आकाश, शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, शिवम् गोयल, रोहित बेदी, वासु गौरव कुमार, माला मित्तल, शोभा सोनकर, माधवी जना, ममता झा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *