हरिद्वार के भंगेड़ी में 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की खराबी पर अधिशासी अभियंता ने प्रभारी जेई और एसडीओ को जिम्मेदार मानते हुए दो लाख रुपये वसूली का नोटिस जारी किया है। दोनों को सात दिन के भीतर जवाब देना है, जिसके बाद जुर्माने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत 22 जुलाई को भंगेड़ी में स्थापित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। प्रथम दृष्टया जांच में खराबी की वजह एचटी फ्यूज ट्रांसफार्मर की एचटी बुशिंग पर स्थापित पाया जाना और ट्रांसफार्मर के रखरखाव कार्य यूपीसीएल के नियमानुसार न होना पाया गया है।ये माना गया है कि अवर अभियंता राहुल गिरी और उपखंड अधिकारी अनिता सैनी की लापरवाही के चलते ये ट्रांसफार्मर खराब हुआ है। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का नोटिस जारी किया गया है। सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है, जिसके बाद विभाग इस पर अंतिम आदेश जारी करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले बहादराबाद में भी 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में तेल न होने की वजह से खराब हो गया था, जिस पर जेई व एसडीओ से एक-एक लाख रुपये वसूली का आदेश जारी हुआ था।