देहरादून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आग लगाने वाले अभियुक्त को पकड़कर व्यापारी को दिलवाया इंसाफ़

देहरादून पुलिस ने पलटन बाज़ार में दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को मुज़फ़रनगर से 24 घंटे के अंदर पकड़ कर व्यापारियों में पुलिस के लिए विश्वास हासिल कर लिया है और व्यापार मण्डल एवं समस्त व्यापारी माँग करता है कि अभियुक्त के ख़िलाफ़ कढ़ी से कढ़ी कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही दुकानदार के नुक़सान की भरपायी करवायी जानी चाहिए व्यापार मंडल सरकार से माँग करता है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर आरोपी पर कार्यवाही की जाए और आरोपी की प्रॉपर्टी कुर्क करके व्यापारी की आर्थिक सहायता की जाए ।

आज राजपुर विधायक श्री ख़ज़ान दास, राज्यमंत्री विश्वास डावर, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक वर्मा, दून वैली व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोंन, संरक्षक सुशील अग्रवाल, संरक्षक रवि मल्होत्रा, महामंत्री पंकज डिढ़ान, सहकोशाध्यक्ष रजत गुप्ता, मनन अनन्द, दिव्य सेठी अन्य कई पद अधिकारियों के साथ कोतवाली परिसर पहुँचकर शहर कोतवाल कैलाश भट्ट एवं एसआई प्रदीप रावत को बधाई दी और साथ ही एसएसपी अजेय कुमार की तारीफ़ करी उनके कार्यकाल में कोई भी अभियुक्त उनसे बच नहीं पा रहा है। समस्त व्यापारियों की और से प्रशासन का धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *