महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीन त्यागी (टीटू) के नेतृत्व में प्रस्तावित पेड कटान के विरोध मे राज्य सरकार, एमडीडीए और वन विभाग का पुतला दहन किया। देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रवीन त्यागी (टीटू) ने खलंगा क्षेत्र में सौंग नदी पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की आड में हजारों पेड़ों के कटान की प्रस्तावित योजना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे पहले से बिगडते जा रहे पर्यावरण के लिए और नुकसान दायक बताया है।
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने आरोप लगाया कि राजधानी बनने के उपरान्त पहले ही देहरादून का वास्तविक पर्यावरण खराब हो चुका है। जहां कभी लीची और आम के बागान हुआ करते थे आज वहां पर कंकरीट के जंगल खडे हो गय हैं ऐसे में प्रतिबन्धित पेडों की कटाई से देहरादून के पर्यावरण पर विपरीत असर पडेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां राज्य सरकारें समय समय पर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर बडे-बडे होर्डिंग लगाकर प्रचार करती है वहीं एक साथ इतनी तादात में हरे पेड़ों का कटान किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता है उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय ग्रीन ट्रिब्यूनल को इसका संज्ञान लेते हुए पेडों के कटान पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी,पूर्व राज्यमंत्री टीकाराम पांडे,पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,पार्षद इलियास अंसारी,पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,सुभाष,राजेंद्र राणा,सविता त्यागी,रानी, आसिफ़,मोंटी,गुड्डू,अतुल, यशपाल,संजय,अमन उज्जैनवाल,प्रवीन शाह,शहनाज,रेखा कुकरेती,शुभा देवी,सुनीता कुकरेती,फरजाना प्रवीन,अफरोज, शरोज जबीं,बिना देवी,खुर्शीद,तुलसी देवी,कबूतरी देवी,रुक्मणि,अनीशा,पूजा देवी,मीरा, नीतू,सरोज देवी,शीला,ललित थापा,जिमदार राम,दिलशाद,नाजमा,बीरा देवी,गीता देवी,मेहरबानो,गोदावरी,सुमिता देवी, जमालुद्दीन,जमीला,बबली शर्मा समेत सकड़ों लोग मौजूद थे।