आर.टी.आई. क्लब उत्तराखंड देहरादून के द्वारा हर वर्ष की तरह आज दिनांक : 16/5/24 में सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 विषय पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन “फूल चन्द नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कालेज” के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में छात्र जीवन से ही, परिवारों में, स्कूलों मे तथा आमजन को सूचना के अधिकार के प्रति जागरूक करना है।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन राज्य के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए किया गया है।
जनपद देहरादून के स्तर पर प्रतियोगिता में, गुरू नानक पब्लिक इंटर कालेज, रा.इ.कालेज डोभालवाला, हिन्दू नैशनल उ. कालेज, रा.बालिका इंटर कालेज सहित 18 स्कूलों के लगभग 140 विद्यार्थियों सहभागी रहे। प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले प्रतियोगियों को आर.टी.आई. क्लब के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डा. बी.पी.मैठणी, अमर सिंह धुंता, यज्ञ भूषण शर्मा, संगठन सचिव सुरेन्द्र सिंह थापा, अजय नारायण शर्मा प्रधानाचार्य श्रीमती मोना बाली आदि उपस्थित रहे।