अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा ओ सी कलेक्ट्रेट शालिनी नेगी जी के माध्यम से ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है, जिसमें तीर्थ यात्री और भक्त जन प्रभु दर्शनार्थ के लिए संपूर्ण भारत से पहुंच रहे हैं। जिसमें ब्राह्मण समाज आपसे निवेदन करता है की चार धाम यात्रा में कुछ मुख्य बिंदुओं पर आप अपनी विशेष कृपा बनाकर तीर्थ यात्रियों को दर्शन करवाने में अपना सहयोग प्रदान कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
मुख्य बिंदु इस प्रकार से है
1 ) मुख्य मार्गों में जल व्यवस्था।
2 ) यात्रियों को ठहरने के लिए मुख्य मार्गो पर व्यवस्थाएं ।
3) चार धाम मंदिरो के आसपास प्लास्टिक का प्रतिबंध होना
4 ) दुकानों से मंदिरों में प्रसाद को चढ़ाने के लिए दुकानदारों को लूट करने से रोकना ।
5) चार धाम यात्रियों को दर्शन के लिए समान व्यवस्थाएं देना।
6 ) चार धाम यात्रा के यात्रियों के लिए मेडिकल व्यवस्थाएं होना ।
7 ) यात्रियों के लिए मुख्य मार्गों पर रेन बसेरा ।
8 ) यात्रियों के लिए पालकी और खचरों की अधिक व्यवस्थाएं।
9) पैदल मार्ग में यात्रियों के लिए प्रकाश व्यवस्थाएं ।
10 हेलीकॉप्टर से यात्रियों की बुकिंग होने पर कैंसिल ना कराया जाए ।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड चार धाम के यात्रियों की सुखद एवम मंगलमय यात्रा के लिए आप का उपरोक्त मुख्य बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण कर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड संरक्षक -लालचंद शर्मा जी , ,शशि शर्मा , पीयूष गॉड , विपुल नौटियाल ,प्रभात दढ़ियाल, अवनीश कांत शर्मा, राहुल ,प्रमोद ,सुभाष, उमेश जिंदल, विनोद बनोट , ने ज्ञापन सौपा