बंद लिफाफे से निकला सूरी का पत्र खोल सकता है नए राज, बड़े-बड़े ओहदेदारों के नाम लिखे

बंद लिफाफे से निकले अधिवक्ता राजेश सूरी के पत्र से नए राज खुल सकते हैं। इस पर सूरी के ही हस्ताक्षर हैं। फोरेंसिक जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इसकी जानकारी एसआईटी के जांच अधिकारी ने न्यायालय को प्रगति रिपोर्ट के रूप में दी है। बताया जा रहा है कि इस पत्र में कई बड़े घोटालों में बड़े-बड़े ओहदेदारों के नाम भी लिखे हैं। जांच आगे बढ़ी तो सूबे में दशकों से सुस्त पड़ी इन घोटालों की जांच में कई लोग बेनकाब हो सकते हैं।

अधिवक्ता राजेश सूरी ने सूचना का अधिकार के माध्यम से प्रदेश के कई बड़े घोटालों का राजफाश किया था। वह अक्सर इनकी सुनवाई के लिए नैनीताल हाईकोर्ट भी जाते रहते थे। 24 नवंबर 2014 को भी वह नैनीताल गए थे। वहां चार दिन ठहरने के बाद वह 28 नवंबर को लौटने लगे। रास्ते में ट्रेन में बैठे-बैठे उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। देहरादून पहुंचे तो अचेत अवस्था में थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

लेकिन, दो दिन इलाज के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। 30 नवंबर 2014 को उन्होंने दम तोड़ दिया। बहन रीता सूरी ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। अधिवक्ता रविकांत किरियाना, सुधीर जैन, आनंद प्रकाश जैन, दिव्या जैन आदि को आरोपी बनाया गया।इस मामले की जांच एसआईटी बनाकर कराई गई। पता चला कि राजेश सूरी ने अपनी मौत से करीब 12 साल पहले एक जुलाई 2002 को एक बंद लिफाफा एडीएम वित्त के ऑफिस में छोड़ा था। दावा था कि इस लिफाफे के अंदर रखे पत्र में उन्होंने जज क्वार्टर घोटाला, दौलत राम ट्रस्ट घोटाले के संबंध में कई तथ्य लिखे हैं। इसमें कई सफेदपोशों के नाम भी शामिल हैं। रीता सूरी ने इस लिफाफे को खुलवाने के लिए भी करीब आठ साल तक लड़ाई लड़ी।

19 जनवरी 2022 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर इस लिफाफे को खोला गया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। अंदर रखे पत्र में अधिवक्ता सूरी के हस्ताक्षर थे। मिलान के लिए 28 फरवरी 2022 को इसे फोरेंसिक लैब भेजा गया। अब इस मामले में न्यायालय ने जांच अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। इसमें बताया गया है कि इस पत्र में राजेश सूरी के ही हस्ताक्षर हैं, जिनका फोरेंसिक जांच में मिलान किया गया है।
एसआईटी दो बार लगा चुकी फाइनल रिपोर्ट
इस मामले में सबसे पहले वर्ष 2014 में एसआईटी का गठन किया गया था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं था। ऐसे में राजेश सूरी के विसरा को जांच के लिए भेजा गया था। इसमें जहर के सेवन से मौत की बात आई। कई महीनों तक जांच चली लेकिन जांच अधिकारी ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। वर्ष 2018 में फिर एसआईटी ने जांच शुरू की। इस बार भी जांच अधिकारी ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। अब तीसरी बार इसकी जांच आईपीएस सर्वेश पंवार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *