एम, डी, डी व नगर निगम द्वारा किये जा रहे अनैतिक ध्वस्तीकरण पर निवर्तमान क्षेत्रीय पार्षद उर्मिला थापा द्वारा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया गया है उनका कहना है कि सरकार द्वारा काठबगला बस्ती व गैस गोदाम के पास गब्बर बस्ती के लोगों को यह आश्वासन दिया गया था की सरकार उनके रहने के लिए पक्के मकान की व्यवस्था करेगी जिसके चलते उनके द्वारा किसी भी प्रकार के बिजली व पानी के कनेक्शन नहीं लिये गये उनका कहना था की जब सरकार द्वारा हमें पक्के मकान दिए जा रहे हैं तो हमें बिजली व पानी का कनेक्शन क्यों लेना आज वही सरकार अपने वादे से मुकर कर उन्हें यह कहकर वहां से हटा रही है व उनके मकानों को तोड़ रही है की आपके पास 2016 से पहले के बिजली व पानी के कनेक्शन नहीं है सरकार द्वारा काठबगला बस्ती में बनाए गए फ्लैट जो की 2007 मे बनने शुरू हुवे थे वो आज खंडहर में बदल चुके हैं। क्षेत्रीय पार्षद का कहना है सरकार द्वारा उनके मकान तोड़ने से पहले उनका पुनर्वास उन प्लेटो में किया जाए ताकि कोई भी गरीब बेघर ना हो सके ।इसके अतिरिक्त उनका कहना है कि उनके क्षेत्र मे पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है क्षेत्र के लोग पानी को तरस रहे हैं। सरकार इस ओर कोई ध्यान नही दे रही.
वार्ड नंबर 4 राजपुर में खंडर होते फ्लैट जिनका निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है जीने नदी से जिनके घरों पर जेसीबी चलाई जा रही है अतिक्रमण के नाम पर उन्हें सड़क पर लाया जा रहा है इन फ्लैट को पूरा करके उन्हें दिया जा सकता था और लोगों को बेघर होने से बचाया जा सकता था किंतु 6 करोड रुपए पहले बर्बाद किया गया और अब फिर 8 करोड रुपए की मांग की गई ने बनाने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग इसी को कहते हैं इतने फ्लैट मैं और जगह मैं नदी किनारे k सभी लोगो को बेघर होने से बचाया जा सकता था।