आज क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर रेस कोर्स वार्ड के निर्वित मान पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी ने क्षेत्र के निवासियों के साथ जल संस्थान कार्यालय में अधिशासी अभियंता का घेराव किया व पानी की समस्या का अति शीघ्र हल करने की चेतावनी दी मौके पर संतोष कुमार सतीश कुमार गुड़ी, शमा परवीन, करमराज चौधरी, जय प्रकाश अजय यादव, सचिन यादव, इमराना, आदि मौजूद रहे