बन्दरो के आतंक से परेशान है निरंजनपुर क्षेत्र लोग, निरंजनपुर क्षेत्र की एक बड़ी आबादी बंदरों के आतंक से अत्यधिक परेशान है

जी आर डी निरंजनपुर स्कूल के अंतर्गत विशाल टीन शेड में इन बंदरों ने अपना आसरा बना लिया है और इस से लगते हुए क्षेत्र चमनपुरी,ग्रीन पार्क,डाबर वाली गली, सहारनपुर रोड आदि क्षेत्रों की एक बड़ी आबादी को यह लोग प्रभावित कर रहे हैं और लगातार बच्चों और महिलाओं के पीछे भागना डर कर बुजुर्गों का गिर जाना घरों की छतों से कपड़े ले जाना खाना छीन लेना पानी की टंकियों के ढक्कन तोड़ देना ऐसी तमाम घटनाओं से आसपास रहने वाले एक बड़ी संख्या के क्षेत्रवासी अत्यधिक परेशान हो चुके हैं ओर लगातार वह इस परेशानी को सीएम हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से भी वन विभाग को लगातार सूचित करते हैं क्षेत्र के पार्षद सतीश कश्यप के द्वारा भी लगातार कई बार वन विभाग को अवगत करा कर टीमों को बुलाया गया लेकिन वन विभाग की टीम खानापूर्ति करके वापस चली जाती है.

उसी परिपेक्ष में आज पार्षद सतीश कश्यप के द्वारा तिलक रोड स्थित मालसी रेंज के DFO त्रिपाठी जी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और निरंजनपुर क्षेत्र की इन कॉलोनियों से को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए आग्रह किया साथ ही अवगत कराया कि आपके विभाग के कर्मचारी बंदरों को पकड़ने में असमर्थ हैं वह लोग सिर्फ पिंजरा लेकर जाते हैं कुछ देर वहां रहते हैं और वापस आ जाते हैं.

उन्हें बंदर पकड़ने की टेक्निक ही नहीं आती जिसके लिए पार्षद सतीश कश्यप ने सुझाव दिया कि पूर्व में मथुरा की टीम जो बंदर पकड़ने में एक्सपर्ट है उनको बुलाया जाए और इस क्षेत्र से बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए वह लोग बंदर पकड़ने में सक्षम है डीएफओ द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्दी मथुरा की टीम को बुलाकर निरंजनपुर क्षेत्र से बंदरों के आतंक को समाप्त किया जाएगा. ऐसा ना होने की दशा में पार्षद सतीश कश्यप ने क्षेत्र वासियों के साथ वन विभाग के मंत्री से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराने की बात कही

सतीश कश्यप पार्षद ब्रह्मपुरी वार्ड 74 भाजपा देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *