देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के द्वारा आयोजित 14वॉ समर फुटबाल केम्प 26 मई से 9 जून तक आयोजित किया गया डी एफ ए की नई ब्रांच गुलरघाटी रोड, भागीरथी एन्क्लेव देहरादून के फुटबाल ग्राउंड मे एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष/ हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की 5 साल से 21 साल के गर्ल्स और बॉयज ने प्रतिभाग किया जिसमें हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, असिस्टेंट कोच राहुल बिजलवान, मैनेजर आर्मी कैप्टेन धीरज थापा, विमल रावत, दिवाकर जी प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8.30 तक फुटबाल की बारीकीयों से अवगत कराया और फुटबाल मे स्कील, टेक्निक, ड्रिबलिंग, शूटिंग, फीफा लौ ऑफ़ द गेम्स, टीम पोजीशन, रिस्पांसिबिलिटी गोल कीपर, स्टॉपर, मिडफील्डर, फॉरवर्ड आदि बारीकीयों से अवगत कराया डॉ रावत ने बताया केम्प मे 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था मुख्य अतिथि बीजेपी के युवा जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान, पार्षद स्वाति डोभाल, पूर्व विधान सभा सिक्योरिटी ऑफिसर खंतवाल जी समस्त खिलाड़ियों को मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए सभी परेंट्स ने भी बढ़ चढ़ समर केम्प का आनंद लिया. डॉ रावत ने बताया की 14 साल मे डी एफ ए अनगिनत नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी उत्तराखंड से बनाएं है और खुद रावत 25 साल से खिलाडी, कोच, रेफरी का उज्जवल भविष्य बना रहे है