रवि बडोला हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रवि बडोला हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने एवं पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने तथा दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने के संबंध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ, स्थानीय निवासियों , पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विगत 16 जून 2024 को लगभग रात्रि 10:30 बजे डोभाल चोक, रायपुर में सोनू भारद्वाज व उसके गुर्गों द्वारा सुनियोजित तरीके से रवि बडोला ,सुभाष क्षेत्री एवं मनोज नेगी पर ताबड़- तोड़ फायरिंग की गई, जिसके बाद रवि बडोला की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य सुभाष क्षेत्री एवं मनोज नेगी बुरी तरह घायल हो गए। रवि बडोला की नाले से बरामदगी एवं घायलों को उचित उपचार दिलाने में शासन-प्रशासन द्वारा हो रही देरी से स्पष्ट अंदेशा होता है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा आरोपियों को बचाने की पूरी-पूरी कोशिश की गई। विश्वसनीय सूत्रों से मालूम हुआ है कि आरोपी को स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय नेताओं का पूर्ण सरंक्षण प्राप्त है।जिस कारण आपसे उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने एवं आरोपियों पर गुंडा एक्ट,आर्म एक्ट व भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए अन्य निम्न विंदुओ पर ठोस कार्यवाही करने का अनुरोध किया। प्रमुख मांगे निम्न प्रकार हैं:-

1. सोनू भारद्वाज की समस्त वैध/ अवैध संपति ध्वस्त की जाए।
2. आरोपियों पर गुंडा एक्ट, आर्म एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता के तहत संगीन धाराओं में इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया जाए।
3. चूंकि मृत्यु प्राप्त रवि बडोला परिवार के इकलौते पुत्र हैं,अतएव उनके परिवार को उचित मुआवजा राशि तथा उनकी पत्नी के जीविकोपार्जन के लिए स्थाई नौकरी की व्यवस्था की जाए।
4. घायल हुए सुभाष क्षेत्री एवं मनोज नेगी को मुफ्त उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए उचित मुआवजा राशि दी जाए।
5. स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों, स्थानीय थाना प्रभारी इत्यादि को तत्काल निलंबित किया जाए।
6. क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के अवैध रूप से हो रहे कारोबार एवं अवैध निर्माण कार्यों की जांच कर कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
7. क्षेत्र में निवास कर रहे प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का पुलिस सत्यापन के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जाए।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता दीप्ति रावत, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह,गौरव सेनानी मंच के भरत सिंह रावत, चित्रपाल सिंह सजवाण इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *