आज महानगर कांग्रेस देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य की भाजपा सरकार युवा विरोधी रही हैं, बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आये दिन पेपर लीक घटनाओं से बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
लालचंद शर्मा ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि भाजपा सरकार में नीट पेपर लीक हुआ हो, पहले भी उत्तराखंड में कई बार बेरोजगार युवाओं को पेपर लीक की मार झेलनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक एवं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हाकम सिंह जैसे लोग जो भाजपा सरकार में आज भी खुलेआम घूम रहे हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश एवं देश में कितने हाकम सिंह पाल रखे हैं जो आज भी बेरोजगार युवाओं का भविष्य खोखला कर रहे हैं।