इस अवसर पर हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सीमाद्वार एवम वन विभाग द्वारा एशियन स्कूल में वृक्षारोपण किया गया ।
श्रीमति कपूर ने बताया कि हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट जरूरतमंदों बच्चो को कम्प्यूटर कोर्स करा रहा है आज कोर्स पूरे करने वाले बच्चो को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए गए और उनके साथ वृक्षारोपण भी किया । वन विभाग द्वारा वन महोत्सव भी चल रहा है इस बार सभी वृक्षारोपण में बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे और अभी का प्रयास है अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो । जहा भी जाने का मौका मिल रहा है सभी से निवेदन कर रही हू की इन वृक्षों का ध्यान भी रखे.
इस अवसर पर रेंजर सुरेंद्र कुमार सुमित पांडे , रतन सिंह चौहान, विनोद रावत,शेखर नौटियाल, संजय सिंघल, सूरज बिष्ट, बाबूराम शर्मा,महिपाल राणा, अविनाश भाटिया, अनिल सुंदरियाल, डॉ बी एन तिवारी, आनंद सिंह नेगी, प्रदीप रावत, गोविंद, कमल, सरोज,लक्ष्मी, डाo बिना चं