विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित हुआ अभ्यास वर्ग कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से समय-समय पर अवगत कराने वाले विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज 7 जुलाई दिन रविवार ऋषि आश्रम में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया दक्षिण जिले द्वारा आज एक दिवसीय अभ्यास वर्ग श्री ऋषि आश्रम खुरबुडा मोहल्ले मे रहा जिसके उद्घाटन के प्रथम सत्र मैं माननीय अजय कुमार संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रथम सत्र को लिया गया और कार्यकर्ताओं को कैसे वर्तमान मे संगठनात्मक कार्यों को व्यवस्थित रूप से संगठन को आगे बढ़ाना है.
इसकी पूरी योजना व नियमो से अवगत कराया गया विश्व हिंदू परिषद के सष्ठी पूर्ति वर्ष जिसमें विश्व हिंदू परिषद संगठन के निर्माण को 60 वर्ष पूरे हो गए हैं संपूर्ण उत्साह के साथ मनाया जा रहे हैं जिसमें संघात्मक रचना को रखते हुए देहरादून महानगर को 22 भागो मे रचना कर उसमें कुल प्रखंड 80 व उपखंड 320 बनाकर हर गली मोहल्ले तक संगठन का काम पहुंचना चाहिए यह विचार के साथ साथ कार्य विस्तार किया गया संगठन की मजबूत कार्यशैली की चर्चा की गई प्रथम सत्र के बाद सहभोज का आयोजन था जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से अपनी रसोई के बने हुए भोजन के साथ पधारे सब ने मिल बांटकर भोजन किया.
द्वितीय व तृतीय अंतिम सत्र प्रदेश संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया जी द्वारा लिया गया उपस्थित पदाधिकारी के उत्साहवर्धक से उन्होंने संबोधन करते हुए अधिक से अधिक साप्ताहिक मिलन केंद्र हनुमान चालीसा केन्द्रो को विकसित करने का आग्रह किया और प्रत्येक महानगर के पदाधिकारी को पांच साप्ताहिक मिलन केंद्र चलाने की जिम्मेदारी दी गई अभ्यास वर्ग में सभी महानगर पदाधिकारी के उत्साह में वृद्धि की गई और केंद्र से तय योजनाओं को क्रियान्वित करने व आगामी बडे कार्यक्रम जिसमे कठिन बूढ़ा अमरनाथ यात्रा उत्साह के साथ की जाएगी जो बजरंग दल का राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमें हजारों की संख्या में आम हिंदू समाज प्रतिभाग अगस्त में संचालित इस बड़ी यात्रा मे सपरिवार प्रतिभाग करते है । जिसे सन् 2005 मे आंतकवादी चुनौती मानकर बजरंग दल द्वारा प्रारंभ किया गया था
जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के अभ्यास वर्ग में दक्षिण नगर के सभी कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिभाग किया मुख्य रूप से बड़े पदाधिकारी मे प्रांत संयोजक बजरंग दल अनुज वालिया , प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा, विभाग मंत्री आलोक सिंन्हा, मंत्री अनुज वर्मा ,सह मंत्री विशाल चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील मेसोन, अमर चौधरी ,चंदन नेगी अमन स्वेडिया, राधे गुप्ता, सिद्धांत बडोनी,भूपी चौधरी, देवेंद्र पुंडीर, अभिषेक भार्गव ,राघव उपाध्याय राशिराम वर्मा, वशिष्ठ बिरला,अजय भारती, शुभम चौहान, मन्नु चौहान, अभिषेक भारद्वाज,आदि उपस्थित रहे