सम्पूर्ण जगत की समस्याओ का समाधान भारत के पास है

आज यहाँ अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डा लोकेश मुनि जी के प्रयास से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे इस बात पर चर्चा की गई की क्या सम्पूर्ण जगत की समस्याओ का समाधान भारत की संस्कृति मे है ?

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल माननीय लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा की अनुभवी , योग्य और अच्छे व्यक्ति की पहचान इस बात से होती है की वो कितनी Non Sense को Absorb कर सकता है |

पतंजलि योगपीठ के सी एम डी आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा की मानव जाति का कल्याण योग और आयुर्वेद मे छिपा है | अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के फाइनेंस कमीशन के डिप्टी चैयरमेन श्री अजय भूटोरिया ने कहा की आज पश्चिमी जगत भी भारत की और देख रहा है |

बुद्धिष्ट कल्चरल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चैयरमेन बौद्ध भिक्षु दीपांकर सुमेधु ने भगवान बुद्ध के उदेशयों का जिक्र किया |

विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य डा लोकेश जी ने कहा की हमारी समस्याओ का समाधान पेड़ पौधों मे है | सच तो यह है की जैन धर्म मे धर्म को वातावरण संरक्षण का चोला पहना दिया गया है | उन्होंने बताया की आज भगवान महावीर की 2550वीं पुण्यतिथि है और अहिंसा विश्व भारती का स्थापना दिवस भी है |

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा की समस्याओ का ग्लोबल समाधान भगवान महावीर की फ़िलॉसफ़ी मे है | वो कहते है की मैंने जिन जीवों के प्रति अपराध किया है , मैं उनसे माफी माँगता हूँ और जिन जीवों ने मेरे प्रति अपराध किया है उन्हे मैं माफ करता हूँ |

इस अवसर पर मेजर जनरल असवाल , श्रीमती मीरा असवाल कर्नल एम के शर्मा , बी पी शर्मा , सीमा त्यागी , स्वेता राय तलवार , संजय प्रजापति , स्वाति बंसल ,गौरव सेनानी गयां सिंह , उषा राणा , पूनम शर्मा , हिना शर्मा , त्रिवेणी जड़ाऊँ , एस एम सिंह आदि उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *