जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी घटना, किसी आपदा से कम नहीं । कल हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले सभी पाँच जवान उत्तराखण्ड से थे। आज सभी वीरगति को प्राप्त अमर शहीदों को मसूरी विधानसभा के गढ़ी कैंट डाकरा शाहिद चौक में कोटि-कोटि नमन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती गोदावरी थापली, ब्लॉक अध्यक्ष विकास राज, सुरेन्द्र रावत, राज बहादुर गुरुंग, अमृत राय, डी बी क्षेत्री, दीपक राय, सच्चिदानंद तिवारी, बची सिंह, राजू गुरुंग, शिव कुमार सब्बा, विक्रम प्रधान, उषा थापा, नारायण गुरुंग, रितेश क्षेत्री, आदि मौजूद रहें।