खुड़बुड़ा मोहल्ला स्थित संभव फाऊंडेशन व एचडीएफसी परिवर्तन के माध्यम द्वारा पिछले कुछ समय से छात्र-छात्राओं को निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था । जिसके अंतर्गत लगभग 80 छात्र-छात्राएं को संभव फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर मैनेजर अंकित बवानिया द्वारा की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल जी ,विशिष्ट अतिथि पंकज शर्मा मण्डल अध्यक्ष भाजपा राजपुर रोड विधानसभा रहे । जिनके द्वारा आए हुए समस्त कौशल प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा पुनीत मित्तल ,पंकज शर्मा अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष ,निवर्तमान पार्षद अनीता गर्ग, निवर्तमान पार्षद विशाल कुमार ,अनूप गोयल एवं संभव फाउंडेशन से अंकित बवानिया व टीम और प्रशिक्षित बच्चे उपस्थित हुए