देहरादून,पंचायतीराज निदेशालय देहरादून में ‘एक राज्य एक चुनाव ‘ के तहत त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहा धरना लगातार आठवें दिन भी जारी रहा है।धरने में विभिन्न जनपदों से आये पंचायत प्रतिनिधियों ने धरने में शिरकत की। इस अवसर पर धरने पर आए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम सरकार से अभी तक शांति पूर्ण ढंग से धारणा प्रदर्शन कर रहे पर आज तक भी किसी भी सरकारी नुमाइंदे ने अभी तक इस ओर धन नहीं दिया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का धरना न्याय संगत और विधि संगत है ।और सरकार को त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाना चाहिए। धरने के उपरान्त पंचायत प्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित निदेशक पंचायत राज मैडम निधि यादव के मार्फत मुख्य मंत्री को प्रेषित किया।
जिसमें साफ शब्दों में कहा कि यदि 26 जुलाई 2024 तक सरकार संगठन को वार्ता के लिए नहीं बुलाती तो तो संगठन सड़कों पर ओर सचिवालय कुछ करने के लिए बाध्य होंगे ।त्रिस्तरीय राज्य संचालन समिति के संयोजक श्री जगत मार्तोलिया जी ने कहा कि हम त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की जायज मांग जो न्याय व विधि संगत है पर सरकार का अभी तक वार्ता हेतु न बुलाना शायद वे इस विषय पर गंभीरता से मंथन कर रहे हों हमें कुछ दिन और इंतजार करना होगा ।अन्यथा हम आगे की रणनीति पर संयुक्त रुप से फैसला लेने के लिए बाध्य होंगे।प्रदेश प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री भास्कर सम्मल जी ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम संवैधानिक तरीके से अपनी बात सरकार के सामने रखें और इसी के तहत हम अहिंसात्मक तरीके से शान्तिपूर्ण धरने पर अपने घर पंचायतीराज निदेशालय के आंगन में बैठे हैं ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ हरिश परमार जी ने कहा कि यदि सरकार ने सकारात्मक पहल कर हमें वार्ता हेतु अब भी नहीं बुलाया तो हम आगे की रणनीति पर भी विचार करने के लिए तैयार हैं।जो एक निर्णायक लड़ाई होगी। प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि सरकार हमारे आंदोलन को बहुत हल्के में ले रही है उन्होंने साफ कहा कि यदि सीधी उगली से जब दी नहीं निकलती तो हमें उंगली टेडी करनी भी आती है सरकार हमारी परीक्षा न ले ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दुगड़डा रुचि जी,संतोष गोस्वामी, रुचि देवी जिलाध्यक्ष देवेंद्र भंडारी, रुद्रप्रयाग, चमोली के जिलाध्यक्ष प्रदेश महामंत्री मोहन नेगी ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह राणा बृजपाल सिंह धर्मवीर पंवार, पुष्पेंद्र राना मनीष सिंह राणा रितेश राणा, प्रथम सिंह नेगी नरेश चौहान राम मोहन उनियाल राजेंद्र सिंह, ललित सुयाल शंकर , लीला शर्मा मीनू दी ,सुरेन्द्र पाल, विकाश भंडारी, बिशन लाल, शीला भंडारी, देवेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग , जगमोहन रावत, रेखा देवी बिनोद बिजल्वान, बिकास रावत । आदि ने अपने विचार रखे । आज लग भग 195 पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश श्रीपाल रावत धर्म दत्त डिमरी ने संयुक्त रूप से किया ।