अमर उजाला के सौजन्य से द्रोणपुरी जीएमएस रोड पर वृषारोपण का आयोजन किया गया। अमर उजाला की ओर से स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही साथ ही अमर उजाला की ओर से यह प्रण भी लिया गया कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी की जायगी। इस अवसर पर पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष देहरादून लालचंद शर्मा सहित मुकेश चौहान, अनीता, श्रेया,रिया,रोहित, राहुल,सन्नी, फूलचंद, मोहित,शुभम, सोनू ,दीपक, शौर्य,पंकज,विशाल आदि मौजूद रहे।