29जुलाई2024 उतराखंड के एक माह तक चलने वाले लोक पर्व हरेला को मनाने के क्रम में आज संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के परिसर में आज श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी के ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेश जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया। पंडित सुरेश जी ने कहा कि हरेला पर्व हमारे वैदिक संस्कृति और पर्यावरण संरचना को मजबूत करने वाला लोक पर्व है। इस अवसर पर संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट, उत्तरकाशी के ज्येष्ठ प्रमुख गिरीश भट्ट, चंडी प्रसाद बेलवाल, एवं अजय नेगी, गाजियाबाद से पार्षद अनिल राणा, बलराज नेगी, कुंवर सिंह राठौड़, उपस्थित थे।