दून की बहिनों द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैनिक बलों, अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस बलों के जवानों के लिए अपने हाथो से राखियां तैयार की जा रही हैं इस बार की राखियों देश भक्ति, श्री राम मंदिर और सनातन धर्म की थीम पर बनाया जा रहा है अभियान संयोजक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने बताया संस्कार परिवार देहरादून और आजिविका एजुकेशन गढ़ी कैंट द्वारा सैनिक भाइयों, अर्द्ध सैनिक बलों के भाइयों, पुलिस बलों के भाइयों को इस भाव के साथ राखियां भेजी जाती हैं ताकि उनको अपने घर की कमी महसूस ना हो आजिविका एजुकेशन के डायरेक्टर आजीव विजय और श्रीमती नीलम विजय के मार्गदर्शन और सहयोग से राखियों का निर्माण अधिकांश सैनिक परिवारों अथवा पृष्ट भूमि से जुड़ी बहिनें ही करती है,सीमा बिष्ट ,सागरिका, संजना, अक्कू, काजल, मुस्कान, नेहा सहित दर्जनों बच्चे आजीविका ज्ञान वाटिका गढ़ी कैंट में लगातार राखियां बना रहे हैं, कुछ बहिनें घर में भी राखियां बना रही हैं।