आज एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत अम्बेडकर नगर मंडल में माननीय विधायक श्री ख़ज़ान दास जी ने वार्ड 23 के गोरीशंकर मंदिर के ग्राउंड में वृक्षारोपण किया।।माननीय विधायक जी ने कहा एक पेड माँ के नाम अभियान की प्रेणा देश के यशस्वी प्रधान सेवक श्री नरेंद्र मोदी जी देश के जनमानस को दी है । देश के जनमानस ने इस अभियान में बढ़चढ़ हिस्सा लिया है जिससे आने वाले समय में पर्यावरण के सुधार में एक सार्थक प्रयास साबित होगा।
जिसमे प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल जी महानगर प्रभारी श्री रतन चौहान जी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा जी लव अग्रवाल जी अनीता गर्ग मनोज सिंघल जी अमित जसवाल जी अनमोल राय सनी सेठी मुकेश रतूड़ी आनंद यादव आदि उपस्थित रहे ।