इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने संचालन करते हुए कहा कि आज भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर गांधीपार्क में धरने में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट , कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा , एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा , किसान सभा के प्रांतीय महामन्त्री गंगाधर नौटियाल ,अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण , सीपीएम के सचिव अनंत आकाश , चेतना आंदोलन के सह संयोजक शंकर गोपाल , बस्ती बचाओ आंदोलन की महामन्त्री श्रीमती प्रेमा , किसान सभा के जिला महामंत्री कमरुद्दीन , इंटक के जिलाध्यक्ष अनील कुमार , सीपीआई के समर भंडारी , सीपीएम के जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित , परिवर्तन पार्टी के पी.सी.तिवारी , एक्टू के इंद्रेश मैखुरी , सीटू के जिलाध्यक्ष कृष्ण गुनियाल आदि ने धरने को सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर भेजे गए ज्ञापन में श्रम कानूनों को ओर अधिक प्रभावी बनाने , श्रम संहिताएं रद्द करने , न्यूनतम वेतन 26000 रु करने , सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण पर रोक लगाने , एम.एस.पी.पर कानून बनाने , बस्तियों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने व मालिकाना हक देने , रिस्पना व बिन्दाल नदियों पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ को रद्द करने सहित मजदूर रणवीर सिंह की हत्या की सीबीआई जांच करने , सरकारी संस्थानों में ठेका व संविदा मजदूरों को नियमित करने , ठेकेदारों के बदलने पर वर्कर्स वहीं रहे वे निरंतरता पर कार्य करे , प्राइवेट स्कूल कर्मचारियों के शोषण पर रोक लगाने ,आई.एम.ए में हटाये गए धोबियो को वापस कार्य पर लेने , आई.सी.ए.आर में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने , आंगनवाड़ी ,आशा , भोजन माताओ का मानदेय बढ़ाने सहित भोजन माताओ को निकालने के आदेश रद्द करने , रेहडी पटरी फुटपाथ व्यवसायियों , ई – रिक्शा चालकों के पुलिस उत्पीड़न रोकने , वैंडर ज़ोन घोषित करने सहित विभिन्न मांगों पर ज्ञापन भेजे ज्ञापन लेने तहसीलदार विवेक राजोली धरना स्थल गंधोपार्क पर पंहुंचे प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौपे जिस पर उनके द्वारा आश्वत किया गया कि वे सम्बन्धितों को ज्ञापन भेज देंगे ।
इस अवसर पर सीटू के रविन्द्र नौढियाल , भगवंत पयाल, राम सिंह भंडारी , नवीन कुमार , इंटक ओ.पी.सुदी , वीरेंद्र नेगी , गगन ककड़ , हरीश कुमार शेर सिंह , बिजेंद्र कनोजिया, रमेश कन्नौजिया , बस्ती बचाव आंदोलन नरेंद्र सिंह , सोनू कुमार , बिलाल अहमद ,श्रीमती किरण , सुनीता देवी ,राजेंद्र शाह, प्रभु पंडित, अशोक कुमार, पप्पू, संजय, रमन पंडित, रामू सोनी, अरुण तांती, राम सेवक बस्ती बचाओ आंदोलन निर्मला देवी ,प्रीति देवी , अलका , राधा , राखी , सीमा, रेशमा , पारुल , शुभम , सैकड़ो की संख्या में मजदूर उपस्तिथ थे