फूलचंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 2024 का अनुसरण ” विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” करते हुए विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर देश एवं राज्य को नशे से मुक्त रखने हेतु शपथ ली गई l प्रात: प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्यl श्रीमती मोना वाली ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव बताएं तथा उन्हें अपने घर और आसपास जागरूकता फैलाने हेतु प्रोत्साहित किया l छात्राओं ने पोस्टर बनाकर जन जागरूकता फैलाने का कार्य कियाl इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मोना वाली, शांति बिष्ट ,सीमा सिंह, सुजाता शर्मा ,सुषमा कोहली, मीनू गुप्ता ,रेनू जोशी आदि शिक्षिकाएं तथा अनामिका, विदुषी, पार्वती, पूनम, नंदिनी, भावना, कनिष्का आदि छात्राएं उपस्थित रही l