भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों, प्रधान मंत्री आदि को को राखी भेजने का शुभारम्भ

दून की बहिनों द्वारा स्वनिर्मित राखियों को सैनिक बलों, अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस बलों, भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों, प्रधान मंत्री आदि को को राखी भेजने का शुभारम्भ संस्कार परिवार देहरादून और आजिविका एजुकेशन गढ़ी कैंट देहरादून द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैनिक बलों, अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस बलों के जवानों, भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आदि को अपने हाथो से राखियां तैयार की गई राखियों को भेजने का शुभारम्भ आज किया गया इस बार की राखियों देश भक्ति, श्री राम मंदिर और सनातन धर्म की थीम पर बनाया जा रहा है अभियान संयोजक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने बताया भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जय जवान जय किसान के जय घोष के साथ सनातन धर्म, श्री राम मंदिर, देशभक्ति की थीम पर राखियां तैयार की गई हैं, संस्कार परिवार देहरादून और आजिविका एजुकेशन गढ़ी कैंट द्वारा सैनिक भाइयों, अर्द्ध सैनिक बलों के भाइयों, पुलिस बलों के भाइयों को इस भाव के साथ राखियां भेजी जाती हैं ताकि उनको अपने घर की कमी महसूस ना हो आजिविका एजुकेशन के डायरेक्टर आजीव विजय और श्रीमती नीलम विजय के मार्गदर्शन और सहयोग से राखियों का निर्माण अधिकांश सैनिक परिवारों अथवा पृष्ट भूमि से जुड़ी द्वारा किया गया है,देहरादून में बी एस एफ कैंप डोईवाला, आई टी बी पी सीमाद्वार, सेना मुख्यालय उत्तराखण्ड सब एरिया, कैंट कोतवाली गढ़ी कैंट में बहिने खुद जाकर राखी पहनाएंगी आज के कार्यक्रम में सीमा बिष्ट , जिज्ञासा पांडे,सागरिका, संजना, अक्कू, काजल, मुस्कान, नेहा सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *