11-30 बजे शहीद स्मारक में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के सांस्कृतिक मोर्चा के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति घी संग्राद और तीज का कार्यक्रम आयोजन किया गय़ा।
सर्वप्रथम मातृशक्ति द्वारा खीर व पकौड़ी का शहीदों को भोग लगाकर कार्यक्रम की मांगलगीत गाकर शुरुआत की गईं।
घी संक्रांति व तीज अवसर पर भजन एवं गीत प्रतियोगता पर महिलाओं द्वारा प्रस्तुति दी गईं। तत्पश्चात प्रतियोगता के विजेताओं की घोषणा की गईं एवं अन्त में पुरुस्कार वितरण किये गये एवं पकौड़ी औऱ खीर का प्रसाद वितरित किया गय़ा।
मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व सलाहकार केशव उनियाल के साथ सुनीता प्रकाश द्वारा पुरुस्कार सुलोचना मेंदवाल , रजनी रावत , सुमन कंडारी के साथ अरुणा थपलियाल को सम्मानित किया गय़ा।
कार्यक्रम में देवी गोदियाल द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी खुशपाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गय़ा।
आज कार्यक्रम में विशेषकर केशव उनियाल , महेन्द्र रावत , जगमोहन सिंह नेगी , देवी गोदियाल , पूरण जुयाल , धर्मपाल सिंह , रावत पृथ्वी सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , मोहन सिंह रावत , विनोद असवाल , सुमित थापा , गोविन्द डोभाल , विकास रावत , जगदीश पन्त , पुष्पलता सिलमाणा , सुनीता प्रकाश , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , रजनी रावत , जसोदा रावत , कमला गुसांई , जसवंती बिष्ट , साबी नेगी , सुनीता ढौंडियाल , सुलोचना मैन्दवाल , ममता कपरवाण , संगीता रावत , सुमन कंडारी , माया रावत , सरोज कण्डवाल , सुनीता खंडूड़ी , रामेश्वरी एवं ज्योति आदि मौजूद रहें।