तिब्बतन परिवार के गुरु स्वर्गीय घूंगथुग टी सुलट्रीम के 46वी बर्थ अनिवर्सरी पर ढूंडुप्लीप फुटबाल क्लब देहरादून द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन तिब्बतन स्कूल क्लेमनटाउन देहरादून मे गुरु लामा जी और आयोजक तामदिन द्वारा किया गया, महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा प्रतियोगिता मे चीफ रेफरी / मैच कमिश्ननर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल रावत, दोर्जी, वरुण चौहान, हर्षित चौहान, हिमांशु, सत्य जोशी, राजेंद्र पहाड़ी के द्वारा किया जायेगा
आज का पहला मैच तिब्बतन नेशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम का विल्स यूथ एफ सी के बीच हुवा जिसमें दोनों टीमों ने लीग मैच मे 1-1 का स्कोर किया तिब्बतन टीम से नवांग ने 68 मिनट मे और विल्स युथ की तरफ से तुसार ने 7 मिनट मे गोल मारा
दूसरा मैच दून सिटी एफ सी का मुकाबला ठकुरी एफ सी के बीच हुवा आकर्षक मैच मे दून सीटी ने 2-0 से लीग मैच अपने नाम किया दून सीटी की तरफ से सौरभ नेगी ने 12 मिनट मे और नेशनल खिलाडी शैलेन्द्र नेगी ने 45 मिनट मे गोल मारा
मैच के दौरान डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा आमंत्रित किया गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैच इंसट्रेक्टर श्री जग्गरनाथ जी ने रेफ्रीयों की वर्कशॉप ली और बताया की एक रेफरी बनने के लिए फिटनेस, अपडेट और फीफा लौ ऑफ़ द गेम्स की जानकारी होनी चाहिए तभी आप अच्छे रेफरी बनेंगे और जितने मैच खिलावोगे उतना कॉन्फिडेंस लेवल बनेगा जग्गरनाथ ने डॉ रावत की तारीफ की और कहा की 25 साल से लगातार रेफरी करना और फिटनेस आज भी बेहतरीन है डॉ रावत आने वाले युवा रेफ्रीयों को उनसे अनुभव लेना चाहिए डॉ रावत ने तह दिल से धन्यवाद दिया विदेश से आए फीफा रेफरी जग्गरनाथ ने उत्तराखंड आकर हमारे रेफ्रीयों को जागरूक किया
डॉ रावत ने बताया है की सितंबर अंत मे रेफ्रीयों की वर्कशॉप लगाई जाएगी जिसमें नए और पुराने रेफ्रीयों को जागरूक किया जाये