आज “उत्तराखंड के गांधी” श्री इंद्रमणि बडोनी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी में गढ़ गौरव लोकगायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी को इंद्रमणि बडोनी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री इंद्रमणि चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देहरादून के शिक्षांतर द ग्लोबल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बुद्धिजीवी, लेखक, कलाकार, आंदोलनकारी और अन्य वरिष्ठ लोग शामिल हुए। श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ना और जनता से इकट्ठे किया गया चंदा से 51,000 रूपये की धनराशि भी दिया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लेखक, आंदोलनकारी और सेवानिवृत IAS अधिकारी SS पांगती इंद्रमणि बडोनी के विचारों और संघर्षों को याद किया और बताया कि आज भी उस इतिहास और उनके विचारों को याद करने की जरूरत है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ लेखक देवेश जोशी, सामाज सेवी बच्चन सिंह रावत, गीतकार गणेश कुकसालगनी और अन्य वरिष्ठ बुद्धिजीवियों ने सभा को संबोधित किया। समारोह में कलाकारों, लेखकों और समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। शिक्षांतर स्कूल के अध्यक्ष आचार्य सच्चिदानंद जोशी ने कार्यक्रम का अध्यक्षता किया और गिरीश बडोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया।