बलभद्र खलंगा विकास समिति नालापानी देहरादून का 50वाँ वार्षिक अधिवेशन

वैदिक साधना आश्रम नाला पानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम समिति की सचिव प्रभा शाहने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया |तत्पश्चात् समितिके दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई |अध्‍यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा ने सभी उपस्थित महानुभावजनों को वार्षिक अधिवेशन की शुभकामनाएं देते हुए समिति के विगत वर्ष के कार्य एवं उपलब्धियों को आडियो विजुअल द्वारा अवगत कराया | कोषाध्यक्ष श्री शशिकांत शाही ने आय व्यय का लेखाजोखा पढ़कर सुनाया |
वर्तमान अध्‍यक्ष एवं कार्यकारिणी का तीन वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के कारण नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव समिति के — श्री जितेंद्र खत्री एवं श्री कुलदीप थापा ने चुनाव प्रकिया के अंतर्गत सर्व सम्मति से समस्त कार्यकारिणी को निर्विरोध यथावत घोषित किया |
इस कार्यकारिणी मे:–
अध्‍यक्ष – कर्नल विक्रम सिंह थापा
उपाध्यक्ष – सुश्री बीनू गुरूंग
महा सचिव – श्रीमती प्रभा शाह
सहसचिव- श्री के०बी० कार्की
कोषाध्यक्ष – श्री महेश भुषाल
संगठन मंत्री -श्री सुरेश गुरूंग
कानूनी सलाहकार – एडवोकेट एल०बी०गुरूंग
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं |
इस अवसर पर समिति के संरक्षक मा०विधायक श्री उमेश शर्मा काऊजी , पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्टजी, ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग, कर्नल बी० एस०खत्री, कर्नल एम०बी० राना, कर्नल सी०बी थापा, कर्नल एस० एम०शाही , कर्नल अनिल गुरूंग,श्रीमती कमला थापा, श्रीमती पुष्पा क्षेत्री, श्रीमती पूनम गुरूंग , श्रीमती उषा राना , कै०आर०एस थापा, श्री शेरजंग राना श्री शमशेर थापा श्री डी०एस भंडारी, श्री गोपाल राना, श्री दीपक कार्की, श्रीमती लसुनीता गुरूंग ,लोकमाया राई एवं अन्य महानुभावजन उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *