महावीर चक्र विजेता शहीद जसवंतसिंह सिंह रावत जी की जन्मजयंती क्लेमेनटाउन में स्थानीय सेना ,कैंटबोर्ड और क्लेमेनटाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी(सेटर्स) द्वारा मछली तालाब स्तिथ उनके स्मारक पर सेना के द्वारा रीथ चढ़ाकर और पुष्पांजलि अर्पित करके मनाई गई। शहीद जसवंतसिंह सिंह रावत के भाई विजय सिंह रावत और उनकी बहु मधु रावत ने भी उनकी प्रतिमा पर पूजा अर्चना करके रीथ चढ़ाई।इस अवसर पर सेटर्स के सचिव महेश पाण्डे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शौर्य और पराक्रम के प्रतीक महावीर चक्र विजेता शहीद जसवंतसिंह रावत ने पूरी दुनिया मे बहादुरी की मिशाल कायम की। 1962 की भारत चीन युद्ध मे अरुणाचल प्रदेश के सीमा पर अकेले 72 घंटे चीनी सैनिकों को रोककर रखा और 300 चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा।निवर्तमान पार्षद राजेश परमार ने भी जसवंतसिंह रावत को उत्तराखंड का गौरव कहा।
इस अवसर पर सेटर्स के सचिव महेश पाण्डे,कैंटबोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार,निवर्तमान पार्षद राजेश परमार,जसवंतसिंह रावत के भाई विजय रावत,बहु मधु रावत,पुष्कर,हर्ष भट्ट, कैप्टन आर पी भट्ट,कैप्टन तिरलोक चंद,कैप्टन बिनोद राई, कैप्टन हरिदत्त पाण्डे,कैप्टन एस एस राठौर,नवीन तिवारी,रमा शंकर यादव,दिलीप प्रसाद,जयपाल रावत,राजबीर नेगी,धर्मवीर ,बीरेंदर मियान, दर्शन बडोला