6ठवा एस पी सिन्हा मेमोरियल अंडर 19 इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप फाइनल जीता आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमनटाउन ने – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत

इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला देहरादून द्वारा आयोजित 6ठवा एस पी सिन्हा मेमोरियल अंडर 19 इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप
महत्वपूर्ण सहयोग देहरादून फुटबाल एकेडमी एवं उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के टेक्निकल एडवाइजर / मैच कमिश्ननर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल रावत, मनोज नेगी, हर्षित चौहान, हिमांशु प्रजापति, वरुण के द्वारा मैच का संचालन किया गया स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स अरुण गुसाई ने बताया की प्रतियोगिता मे देहरादून की 16 फेमस स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया था

फाइनल मैच हुवा इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला का मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमन टाउन के बीच 90 मिनट के मैच के दौरान दोनों टीमें बराबरी पर रही उसके बाद किक फ्रॉम द पेनल्टी मार्क ( टाई ब्रेकर ) किया गया जिसमें आर्मी स्कूल 5-4 से विजय हुई. मुख्य अथिति इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री रनवीर सिंह, प्रिंसिपल सी एस त्यागी, वॉइस प्रिंसिपल डी पी जखमोला, हेड टीचर मनी सी वी, प्रने आदि उपस्थित रहे बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट आर्मी स्कूल के प्रिन्स नेगी, बेस्ट स्कोरर ऑफ़ द टूर्नामेंट इंडियन पब्लिक स्कूल के आदर्श को और इंडियन स्कूल के बेस्ट गोल कीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट अभिषेक सिंह को दिया गया विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *