आज दिनांक 02-अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति प्रातः 10-30 बजे शहीद स्मारक में पृथक राज्य प्राप्ति हेतु मुजफ्फरनगर गोली काण्ड के शहीदों की बरसी पर उन्हें स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गईं।
आज श्रद्धांजलि सभा का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल और अध्यक्षता जनकवि डा॰ अतुल शर्मा द्वारा की गईं।
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व पूर्व राज्य मंत्री रवीन्द्र जुगरान ने कहा कि मसूरी की गोली काण्ड की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया था जिससे राज्य आंदोलन की आग औऱ भड़क गईं। हम अपना संघर्ष जारी रहेगा।
अशोक वर्मा व केशव उनियाल ने कहा कि सभी उस घटना से आहत थे औऱ तत्कालीन प्रदेश सरकार के प्रति सभी मेँ आक्रोश था आज भी उन कसूरवार लोगो को सजा नहीं मिली जो दुःखद है।
अध्यक्षता करते हुये डा॰ अतुल शर्मा ने कहा कि आज मसूरी गोली काण्ड की घटना को 30-वर्ष पूर्ण हो गये लेकिन उन शहादतों के सपनों को हम 24-वर्षों मेँ भी ठीक से उकेर नहीं पायें यें हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि पहाड़ की महिलाओं का संघर्ष औऱ युवाओं की क्रांति के अनुरूप स्वावलंबन औऱ रोजगार के साथ अपनी संस्कृति का संरक्षण औऱ चौमुखी विकास करने हेतु आगे आना होगा
सायं 07-बजे हमेशा की तरह शहीदों की आत्मशांति हेतु दीपदान किया गय़ा।
श्रद्धांजलि सभा मेँ जगमोहन सिंह नेगी , जगमोहन सिंह नेगी , विधायक खजान दास , निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा , पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , केशव उनियाल , जयदीप सकलानी , मोहन खत्री , मोहन सिंह रावत , सतेन्द्र नौगाँई , पुष्पलता सिलमाणा , कमला भट्ट , सुलोचना भट्ट , जयदीप सकलानी , संजय बलूनी , मोहन खत्री , विनोद असवाल कोठारी , विजय पाहवा , गौरव खंडूड़ी , विनोद असवाल , वीर सिंह रावत , धर्मपाल रावत , मनोज नौटियाल , नरेन्द्र नेगी , गणेश डंगवाल , सुरेश कुमार , राजेश पान्थरी , द्वारिका बिष्ट , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , तारा पाण्डे , यशोदा रावत , शकुन्तला रावत , सुलोचना गुसांई , राजेश्वरी रावत , भुवनेश्वरी नेगी , स्र्वेश्वरी डोबरियाल , गोदम्बरी सकलानी , लक्ष्मी बिष्ट , प्रभात डण्डरियाल , आदि मौजूद रहे।